विधायक जगदीश राय के समझाने पर मानी आक्रोशित जनता

हत्यारे के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर हठ कर बैठी थी जनता 


जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीपुर गांव में बुधवार की सुबह जमीनी विवाद में दबंगों ने 17 वर्षीय किशोर का सिर तलवार से कलम करके मौत की नींद सुला दिया। इस सनसनीखेज वारदात से पूरा इलाका दहल गया। मां अपने कलेजे के टुकड़े का कटा हुआ सिर लेकर चीख चिल्ला रही थी उधर आक्रोशत जनता आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग कर रहे थे डीएम और एसपी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों का समझा बुझाकर शव को कब्जे लेना चाहते थे लेकिन आक्रोशित जनता आरोपी को तत्काल सजा देने की मांग कर रही थी। जफराबाद के विधायक जगदीश नारायण राय मौके पर पहुंचकर समझाया तब कही जाकर परिजनों ने शव को पुलिस सौपा। 


मिली जानकारी के अनुसार मृतक अनुराग यादव के परिवार से उसके पड़ोसी रमेश यादव से जमीनी विवाद चल रहा था। कल शाम को अनुराग ने दीपावली के मद्देनजर अपने घर के आसपास सफाई किया था इस दरम्यान उसने विवादित जमीन पर उगी झाड़ियों को काट दिया । इसी बात से खुन्नस खाये रमेश यादव ने आज सुबह तलवार से प्रहार करके अनुराग के सिर को काट डाला। जिसके कारण उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी डॉ दिनेश कुमार, एसपी डॉ अजयपाल शर्मा समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गयी। एसपी ने खुद मोर्चा सम्भालते हुए आरोपी के घर पहुंचे पहले बंद दरवाजे को खुलवाने का प्रयास किया तो घर के अंदर मौजूद महिलाएं ने कहा घर में केवल महिलाएं है एसपी दरवाजा तोड़ने का आदेश दिया तो एक महिला ने खुद दरवाजा खोल दिया। घर के अंदर अंधेरा होने के कारण एसपी टार्च मंगाकर खुद घर में घुस गये एक कमरे छिपे हुए आरोपी के पिता को पकड़कर घर के पिछले हिस्से से थाने भेज दिया। उधर आक्रोशत जनता उसे तत्काल सजा देने के लिए बेकरार हो गयी। हालात को विगड़ता देख इसी गांव के निवासी व जफराबाद के विधायक जगदीश नारायण राय खुद मौके पर पहुंचकर आक्रोशत जनता को समझाने बुझाने के बाद शव को पुलिस को सौपा गया। 


Related

जौनपुर 3706506009024146622

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item