ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में पीस कमेटी की हुई बैठक
https://www.shirazehind.com/2024/10/blog-post_39.html
रामलखन मौर्या और लव कुमार गुप्ता मेले का करेंगे संचालन
मछलीशहर,जौनपुर।स्थानिक कोतवाली परिसर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई।बैठक के काफी दिनों से महासमिति के अध्यक्ष और भरत मिलाप के दौरान मेले के संचालन को लेकर चल रही समस्या का समाधान हो गया।बैठक के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ ने सभी लोगो की सहमति से रामलखन मौर्या और लव कुमार गुप्ता को नवरात्रि और भरत मिलाप के संचालन की जिम्मेदारी दी गई।
आपको बता दे कि नगर में महासमिति का दो गुट बनने के चलते विवाद पैदा हो गया था और मेले का संचालन को लेकर उहापोह की स्थित उत्पन्न हो गई थी।जिसके चलते दो गुट के महासमिति और अन्य गणमान्य लोगों की बैठक बुलाई गई थी।इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष संजय कुमार जायसवाल,जीवन लाल अग्रहरी,भोला शंकर श्रीवास्तव,सुभाष दादा,लाल बहादुर सोनी,लव कुमार गुप्ता, शिरीर गुप्ता,पवन कुमार ,आशीष कुमार,राजेश गुप्ता,राजकुमार पटवा समेत नगर के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।