आवारा साड़ के हमले से वृद्ध घायल, जिम्मेदार गहन निद्रा में
https://www.shirazehind.com/2024/10/blog-post_374.html
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय कस्बे में बेसहारा पशुओं से लोग परेशान है। आये दिन कहीं घायल तो कहीं मौत की खबरें अखबारों मे हो रही प्रकाशित, फ़िर भी जिम्मेदारों को नहीं पड़ रहा कोई असर। सूत्रों के हवाले से वार्ड नंबर 3 पोस्ट ऑफिस निवासी राम लोचन यादव 65 वर्ष शाहगंज—जौनपुर मुख्य मार्ग पर किराने की दुकान चलाते हैं तथा खेती किसानी का काम करते हैं। सुबह तकरीबन 9 बजे वार्ड नंबर 7 स्थित खेत देखने जा रहे थे कि त्रिदेव कालोनी के पास छुट्टा साड़ टहल रहा था। घायल ने बताया कि लगभग 100 मीटर दूर से दौड़कर हमारे ऊपर हमला कर दिया। मैं जमीन पर गिर गया, फ़िर भी वार करता रहा। अगल—बगल के लोगों ने दौड़कर साड़ को हटाया तब जाकर मेरी जान बची, अन्यथा कुछ भी हो सकता था। पीड़ित का इलाज निजी अस्पताल मे चल रहा है। पेट की हड्डी (पसली) में फैक्चर व जांघ—पैर में काफी चोटें आयी हैं।