आभूषण व्यापारी को बदमाश ने मारी गोली,हालत गंभीर

 

जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के बजरंगनगर - कोइलारी मार्ग पर बुधवार शाम 6 बजे अइलिया गांव के सामने दुकान बंद कर घर कार से जा रहे सराफा व्यवसायी को उन्हीं की वाहन में बैठे बदमाश गोली मारकर फरार हो गया।आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो युवक को लहूलुहान देख परिजनों व पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता  व परिजन इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी ले गए।युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।  

 

             चकरा गांव निवासी सराफा व्यवसायी 26 वर्षीय विक्रांत सेठ पुत्र चंद्रमोहन की कोइलारी बाजार में सराफा की दुकान है।वह रोज की भांति शाम को दुकान बंद कर अपनी कार से घर जा रहे थे बीच रास्ते में बदमाश कहा उनकी गाड़ी में  बैठा पता नहीं चल पाया। वह अइलिया गांव के सामने पहुंचे ही थे कि बदमाश  गोली मारकर  गाड़ी से उतर भाग गया। ग्रामीण भागते हुए बदमाश को देख कर गाड़ी के पास पहुंचे तो देखा कि ड्राइविंग सीट पर युवक लहूलुहान पड़ा है। पहचान होने पर पुलिस व परिजनों को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष व परिजन इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले गए  जहां युवक की हालत  गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी होने एडिशनल एसपी अरविंद वर्मा,कोतवाली केराकत संजय कुमार सिंह, चौकी प्रभारी पतरही धर्मेंद्र दत्त ,बजरंगनगर राजेश राम सहित अन्य पुलिस कर्मी घटना स्थल पर पहुंच कर जानकारी ली।

 घटनास्थल के एक किमी ब्राम्हनपुर चौकी दो किमी पर बजरंगनगर चौकी और हाई मास्ट लाइट के नीचे ,पचास मीटर पर दुर्गा पूजा पंडाल।


 तीन साल पूर्व उक्त घायल युवक  के साथ घर जाते समय कर्रा कॉलेज के पास बिहद्दर मोड़ पर भी लूट हुई थी।

Related

डाक्टर 8849713317079010480

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item