नवरात्रि के तीसरे दिन माता के चन्द्रघण्टा स्वरूप दर्शन को उमड़ा भक्तों का सैलाब

 माता रानी के जयकारों से वातावरण हुआ भक्तिमय, चहुंओर रहा भक्तिमय माहौल


चौकियां धाम, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित मां शीतला चौकियां धाम में शारदीय नवरात्र के नवरात्रि के तीसरे दिन यानी शनिवार को माता के चन्द्रघण्टा स्वरूप में भक्तों ने मां शीतला का दर्शन—पूजन किया। इसके पहले तड़के 4 बजे मन्दिर का कपाट खुलने के पश्चात माता रानी का भव्य श्रृंगार करके आरती-पूजन किया गया। बताया गया कि नवरात्रि के तीसरे दिन माता के चन्द्रघण्टा स्वरूप की पूजा उपासना की जाती है। यह मां का तेजस्वी और शक्तिशाली स्वरूप माना जाता है। मां के सिर पर घण्टे के आकार का चांद होने उन्हें से चन्द्रघण्टा कहा जाता है। मां चन्द्रघण्टा मां दुर्गा का ही एक रूप हैं जिनकी पूजा नवरात्रि के तीसरे दिन की जाती है। मां का यह रूप ममता और शक्ति का प्रतीक माना जाता है। उनके सिर पर अर्धचन्द्र के आकार का घण्टा उनकी पहचान है, इसलिये उन्हें चन्द्रघण्टा नाम दिया गया है। चौकियां धाम में मन्दिर खुलने के पूर्व ब्रम्ह मुहूर्त से ही माता रानी के दर्शन के लिये भक्तों की लम्बी कतार लगी रही। दुर्गा सप्तशती पाठ, वैदिक मंत्रोच्चारण, हवन-पूजन, माता रानी के जयकारों एवं घण्टों की गूंज से सारा वातावरण मनमोहक एवं भक्तिमय हो गया। वहीं दूसरी ओर सुरक्षा की दृष्टि से मन्दिर परिसर में चौकियां चौकी प्रभारी निखिलेश तिवारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item