डॉ संपूर्णानंद स्टेडियम का नाम बदला तो आंदोलन होगा : डॉ इन्द्रसेन श्रीवास्तव

 

वाराणसी। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ इंद्रसेन श्रीवास्तव ने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के दौरान डॉक्टर संपूर्णानंद स्टेडियम का नाम बदलकर वाराणसी स्टेडियम किए जाने से समस्त कायस्थ समाज काफी दुखी व मर्माहत है जिसे पुनः डॉ संपूर्णानंद स्टेडियम सिगरा वाराणसी किया जाए अन्यथा संपूर्ण भारतवर्ष के कायस्थ समाज आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएगा।

 प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ इंद्रसेन श्रीवास्तव एवं राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ मुकेश श्रीवास्तव अपने सैकड़ो साथियों के साथ वाराणसी पहुंचकर एक ज्ञापन आयुक्त वाराणसी मंडल व जिलाधिकारी वाराणसी को राज्यपाल को  संबोधित पत्र इस आशय का दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन के दौरान कई वर्षों से स्थापित डॉ संपूर्णानंद स्टेडियम का नाम बदलकर वाराणसी स्टेडियम कर दिया गया है जिसे समस्त कायस्थ समाज काफी मर्माहत है क्योंकि डॉ संपूर्णानंद कायस्थ समाज के वंशज थे उनके जैसा कुशल राजनीतिक प्रखर विचारक महान शिक्षाविद् एवं समर्थ साहित्यकार एवं बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे ,वह उत्तर प्रदेश के दूसरे मुख्यमंत्री व राजस्थान के राज्यपाल जैसे उच्च पदों पर आसीन हुए साथ ही काशी विद्यापीठ के कुलपति रहे ऐसे महान व्यक्ति के नाम को हटाना उचित नहीं है यदि इसी तरह के समाज के बहुमुखी व्यक्तियों के नाम हटाया जाता रहा तो के समाज एक बड़े आंदोलन को करने के लिए बाध्य हो जाएगा। ज्ञापन देने वालों में राकेश श्रीवास्तव कार्यकारी महामंत्री,शैलेन्द्र श्रीवास्तव, काशी के युवा अध्यक्ष अमन श्रीवास्तव, श्रीकांत श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, भदोही अध्यक्ष जगदीश लाल,प्रभात श्रीवास्तव एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने भागीदारी किया।

Related

डाक्टर 1759648097071865777

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item