पुष्पक विमान पर सवार होकर श्रीराम पहुंचे अयोध्या

 राम-भरत मिलन पर भावुक हुये लोग

हर्षोल्लासपूर्वक सम्पन्न हुआ सबरहद का भरत मिलाप

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र अन्तर्गत सबरहद गांव का ऐतिहासिक भरत मिलाप भरत मिलाप स्थल पर सम्पन्न हुआ। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम पुष्पक विमान रुपी रथ पर सवार हो सोमवार देर रात 11 बजे निकले। पूरी रात्रि भ्रमण कर भोर के 4 बजे भरत मिलाप स्थल पर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जहां भैया भरत, शत्रुघ्न, प्रभु श्रीराम और लक्ष्मण के मिलन को देखकर समूचा गांव भावुक हो उठा। जय श्रीराम के उद्घोष के बीच लोगों ने पुष्प वर्षा और आतिशबाजी की। 74 वर्ष पुरातन लीला वर्ष 1950 से शुरु हुआ था। श्रीराम लीला समिति के तत्वावधान में भरत मिलाप इस वर्ष भी संपन्न हुई। पूर्णकालिक अध्यक्ष आशुतोष श्रीवास्तव पत्रकार की हत्या से समिति के कार्यकर्ताओं में उत्साह की कमी के बावजूद परंपरागत ढंग से कार्यक्रम हुआ जहां आशुतोष श्रीवास्तव के सहयोगी व समिति के कार्यकर्ताओं के अथाह परिश्रम से भरत मिलाप कार्यक्रम पूरी भव्यता के साथ आयोजित किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, प्रबंधक परितोष श्रीवास्तव, उप प्रबंधक हरिमोहन, कोषाध्यक्ष अतुल श्रीवास्तव, महामंत्री सुधांशु श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी अर्पित श्रीवास्तव, निर्देशक कमला विश्वकर्मा समेत गणमान्य लोग व पुलिस व प्रशासन के लोग मौजूद रहे।

Related

डाक्टर 6250390536506834703

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item