संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हुआ शुभारम्भ

 जौनपुर। जिला टीबी चिकित्सालय से संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ जनजागरूकता रैली निकालकर किया गया। रैली को विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बताया गया कि यह अभियान जनपद में 1 से 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास, कृषि, पशुपालन, बाल विकास, दिव्यांग कल्याण, उद्यान, शिक्षा, नगर विकास सहित सूचना विभाग अपने दिये गये कर्तव्यों एवं दायित्वों के अनुसार भागीदारी करेंगे। संचारी अभियान के दौरान सभी विभागों द्वारा आपस में समन्वय स्थापित कर साफ-सफाई स्वच्छता, शुद्ध पेयजल, मच्छर एवं अन्य वेक्टर जनित बीमारियों के नियंत्रण हेतु गतिविधियां संपन्न करेंगे। साथ ही आम जनमानस में बीमारियों के प्रति बचाव हेतु जन जागरूकता का प्रसार भी करेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनपदवासियों से अपील किया कि वह संचारी अभियान में योगदान देकर के कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव सिंह, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राकेश सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी सुनील यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 8380103641052016526

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item