विश्व कल्याण एवं हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिये ब्रह्मचारी महाराज ने शुरू की दण्डवत यात्रा

 

जौनपुर। द्वादश ज्योतिर्लिंग शिव मन्दिर ट्रस्ट श्री सम्वत् 2081, भाद्र पद शुक्ल पक्ष 8 सितम्बर से श्री सद् गुरूदेव भगवान के पावन प्रेरणा से गुरुदेव, पूज्य सद्‌गुरूदेव स्वामी श्री सर्वेश्वराचार्य जी महाराज अयोध्या जी के निर्देशानुसार, श्री सीताराम जी की कृपा से श्री शिव मन्दिर धरमपुर खेवार से श्री काशी विश्वनाथ जी वाराणसी तक दण्डवत यात्रा का पावन आयोजन देवी प्रसाद तिवारी उर्फ बाल ब्रह्मचारी महाराज द्वारा किया जा रहा है। वह द्वादश ज्योतिर्लिंग शिव मंदिर बन डिहवा रोड, धरमपुर ख़ेवार, अम्बेडकरनगर निवासी हैं जिन्होंने भाद्र पद शक्ल पक्ष से विश्व कल्याण एवं हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिये संकल्पित होकर अयोध्या (अम्बेडकरनगर) से दण्डवत यात्रा करते हुये काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन हेतु जा रहे हैं। जौनपुर नगर में पहुंची यात्रा के दौरान महाराज के सहयोगियों ने बताया कि बाल ब्रह्मचारी महाराज पूर्ण रूप संकल्पित हैं कि मेरे इस दंडवत यात्रा से भगवान श्रीराम और भूतभावन महादेव प्रसन्न होकर विश्व में शांति और उसका कल्याण करेंगे और भारतवर्ष को हिन्दू राष्ट्र बनने का आशीर्वाद देंगे। इसी मनोकामना के साथ ब्रह्मचारी महाराज दण्डवत यात्रा पर निकले हैं जो यात्रा पूर्ण करने के पश्चात बाबा विश्वनाथ की नगरी में हवन—पूजन करने के पश्चात ही अयोध्या के लिये वापस होंगे। इस दौरान तमाम सन्त पुरूष भी मौजूद रहे।

Related

डाक्टर 3487929750529455804

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item