ताईक्वांडो खिलाड़ी की हत्या से देश को हुआ नुकसान: जगदीश राय

 विधायक ने खिलाड़ी के परिजनों को आर्थिक सहायता देने के लिए सरकार से किया मांग 

जौनपुर। जफराबाद के विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय अपने गांव में जमीनी विवाद के चलते हुए हुई नवोदित ताईक्वांडों के खिलाड़ी की हत्या से काफी मर्माहत है। वे दीपावली के दिन भी शोक में डूबे नजर आये। उन्होने कहा कि मेरे गांव का बेटा होनहार खिलाड़ी था जब वह कही से भी मेडल लेकर आता था मुझे बहुत खुशी होती थी वह मेरे पास आर्शीवाद लेने जरूर आता था मैं उसे सम्मानित भी करता था। लेकिन जमीनी विवाद में उसकी हत्या कर दिया गया यह मेरे गांव का ही नही बल्की देश की क्षति हुई है वह आगे चलकर ओलंपिक में भाग लेकर देश के लिए गोल्ड मेडल जरूर लाता लेकिन र्दुभाग्य से उसका कत्ल हो गया । 

मैं प्रदेश सरकार से मांग करता हूं कि उसके परिवार को आर्थिक सहायता दे। मैं व्यक्तिगत रूप मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखूगां। 


मालूम हो कि गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीपुर गांव में बुधवार की सुबह जमीनी विवाद के चलते पड़ोसियों ने ताईक्वांडों खिलाड़ी अनुराग यादव को मौत के घाट उतार दिया। हत्या इतने निर्मम तरीके से किया गया कि देखने व सुनने वालों की रूह तक कांप गयी। 

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया तथा अन्य हत्यारों की तलास कर रही है। 

उधर जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने पूरे मामले की मजिस्टेªटी जांच का आदेश दिया है तथा प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए हलका लेखपाल को निलंबित कर दिया तथा कानून गो से स्पष्टीकरण मांगा है।


एसपी डॉ अजयपाल शर्मा ने एक दारोगा दो सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया । 


Related

जौनपुर 1630086167943443375

एक टिप्पणी भेजें

  1. हत्यारे को कड़ी सजा दिलाने की मांग विधायक जी को भी करनी चाहिए

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item