खण्ड विकास अधिकारी ने अन्नपूर्णा भवन का किया उद्घाटन

मुफ्तीगंज, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के ग्रामसभा बेलांव में राज्य वृत्त मद से निर्मित मॉडल शॉप अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन विकास खंड अधिकारी अस्मिता सेन ने किया। वहीं पूर्व ब्लाक प्रमुख विनय सिंह ने अन्नपूर्णा भवन के निर्माण ग्राम प्रधान अरविन्द एवं सचिव बाबू लाल की तारीफ किया। साथ ही कहा कि अगर हर गांवसभा में प्रधान और सचिव दोनों आपस में भाईचारे की भावना रखकर काम करें तो गांव का हर विकास अधूरा नहीं रहेगा। इसी क्रम में खण्ड विकास अधिकारी अस्मिता सेन में लोगों को मनरेगा के बारे में जागरुक करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा कार्य मनरेगा से ही करें जिससे गांवसभा में विकास हो। गांवसभा में बने सुलभ शौचालय, आयुष्मान कार्ड, आवास की समीक्षा करते हुए पंचायत सहायक पुष्पा रोजगार सेवक संगीता को निर्देशित किया कि गांव में हर व्यक्तियों से मिलकर ज्यादा से ज्यादा कार्ड बनायें। साथ ही उनके समस्याओं को देखते हुए अवगत कराने का निर्देश भी दिया। हिदायत देते हुए खण्ड विकास अधिकारी ने कहा कि किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर कार्रवाई करने से चूकेंगे नहीं। इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह, जीतू सिंह, प्रवीण पाठक, बड़े बाबू चन्द्रशेखर गुप्ता, राजकुमार सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में सचिव बाबू लाल ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

JAUNPUR 3002571736667263581

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item