माध्यमिक शिक्षक संघ ने बैठक करके बनायी रणनीति

 22 अक्टूबर को लखनऊ में धरना को सफल बनाने की अपील


जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह की अध्यक्षता में बैठक नगर पालिका इंटर कालेज में हुई जहां बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे। बैठक में वर्तमान सत्र की सदस्यता, 22 अक्टूबर को लखनऊ में डायरेक्टर कार्यालय पर आयोजित धरना कार्यक्रम की तैयारियों सहित अन्य शिक्षक समस्याओं पर प्रगति की समीक्षा की गयी। बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह ने डीआईओएस कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर आक्रोश व्यक्त किया। वहीं प्रांतीय मंत्री अजय प्रकाश सिंह ने संकल्प लिया कि कार्यालय की कार्यप्रणाली को ठीक करके ही दम लूंगा। मंडल अध्यक्ष सुधाकर सिंह ने कहा कि विज्ञापन के सापेक्ष पुरानी पेंशन के विकल्प पत्र को भेजने में जनपद का कार्यालय सबसे फिसड्डी है, इसे ठीक कराया जाएगा। जरूरत पड़ी तो केवल भ्रष्टाचार के मुद्दे पर डीआईओएस कार्यालय में तालाबंदी करेंगे। जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह ने बताया कि 22 अक्टूबर को लखनऊ के डायरेक्टर कार्यालय को घेराव करने के लिए बड़ी संख्या में शिक्षक लखनऊ जायेंगे। पुरानी पेंशन बहाली तथा तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिये यह धरना निर्णायक साबित होगा। बैठक का संचालन जिला मंत्री दिनेश चक्रवर्ती ने किया। इस अवसर पर जय प्रकाश सिंह, अवधेश सिंह, प्रवीण पाण्डेय, अखिलेश सिंह, दयाशंकर सिंह, वीरेन्द्र भारती, अतुल श्रीवास्तव, राम प्रताप विश्वकर्मा, दीपक सिंह, वीरेंद्र भारती, सुनील सिंह, रविशंकर सिंह, संजय सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

  1. पहले जिले के शिक्षकों की समस्या को हल करें तब प्रदेश स्तर पर जाए एक विद्यालय के वेतन का भुगतान बिगड़ 3 महीने से नहीं हो रहा है इस पर आप लोगों का ध्यान आकृष्ट

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item