जफराबाद थाने के दो हिस्ट्रीशीटरो की जलाई गई फाइल
https://www.shirazehind.com/2024/10/blog-post_14.html
जफराबाद।क्षेत्र के दो गांवो के दो हिस्ट्रीशीटरों की फाइल को सीओ सिटी देवेश सिंह ने जलाकर नष्ट कर दिया।इन दोनों हिस्ट्रीशीटरों की मौत हो चुकी थी।इनके मौत के बाद भी इन हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ न्यायालय से प्रोसेस भी जारी हो जाता है। सी ओ सिटी ने बताया कि इन्ही सब प्रक्रियाओं को समाप्ति हेतु हिस्ट्रीशीटर की पत्रावलियों को उनकी मृत्यू के बाद ही पत्रावलियों को जला कर
नष्ट कर दिया जाता है।अब इनका सारा रिकॉर्ड खत्म कर दिया गया।ये हिस्ट्रीशीटर अनिल कुमार सिंह पुत्र कल्पनाथ सिंह निवासी अहमदपुर तथा बलिराज उर्फ बल्लर सरोज पुत्र स्वर्गीय भागीरथी सरोज निवासी सुंगुलपुर थे।