मुख्यमंत्री के आदेश का नहीं हो रहा पालन
https://www.shirazehind.com/2024/10/blog-post_11.html
जर्जर सड़क मार्ग पर गड्ढे से राहगीर हो रहे चोटिल
चौकियां धाम, जौनपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश की सड़कों को नवरात्रि के पूर्व गड्ढा मुक्त करने का निर्देश प्रदेश के सभी अधिकारियों को बीते सप्ताह दुरुस्त करने का दिशा निर्देश दिये थे। बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के अधिकारियों को प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिए थे। इसके लिए उनकी तरफ से डेडलाइन भी तय कर दी गई है। जानकारी के अनुसार आने वाले त्योहारों को देखते हुए उत्तर प्रदेश में सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए 10 अक्टूबर तक विशेष अभियान प्रदेश में चलाया जा रहा है लेकिन अभी तक जनपद की सड़के गढ्ढे में तब्दील है। नवरात्र 2 दिन बीतने के बाद भी आजमगढ़ हाईवे से अलीखानपुर होते हुए शक्तिपीठ शीतला चौकियां जाने वाली सड़क की नहीं हुई मरम्मत 25 सितंबर तक सभी सड़को की मरम्मत करवाने का निर्देश दिया था जबकि शीतला चौकियां धाम जाने वाली सड़क की मरम्मत अभी नहीं करवाया गया है। आजमगढ हाईवे से उतरने के बाद 100 मीटर की दूरी पर अलीखानपुर से होकर शीतला चौकियां जाने वाली सड़क खस्ता हाल हो चुकी है। गड्ढे युक्त सड़क में आए दिन राहगीर चोटिल हो रहे हैं। इसी तरह पचहटिया तिराहे पर बाजार की सड़क गड्ढा युक्त है। उसकी भी मरम्मत नहीं करवाया जा सका है। बगल में ही पुजा पंडाल सजाया गया है। लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। स्थानीय राहगीर भी बेहाल है। मदन चौहान, अजय चौहान, बलबीर, हीरा यादव समेत क्षेत्रीय लोगों ने सड़क मरम्मत करवाने की अपील किया है।
बेलगाम हो चुके तमाम जिलों के अधिकारी जब माननीय मुख्यमंत्री के आदेश को कुछ नहीं समझते तो आम जनता की वह क्या सोचेंगे क्या उनके साथ व्यवहार करेंगे
जवाब देंहटाएं