त्याग, संयम, धैर्य, ईश्वर प्रेम का नाम भरत: कथावाचक


चौकियां धाम, जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में 5 दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन किया गया है। काशी से पधारे मानस मर्मग्य कथावाचक मदन मोहन मिश्रा ने अयोध्या कांड में भरत चरित्र का वर्णन करते हुए प्रवचन के दौरान कहा कि भ्रातृत्व प्रेमभाव समर्पण त्याग  किसी का उदाहरण दिया जाए, वह हैं भरत जी। वर्तमान में भरत चरित्र की बहुत बड़ी प्राथमिकता है। जिस स्वार्थ के कारण आज भाई-भाई जहां दुश्मन जैसा व्यवहार करते हैं, वहीं भरत चरित्र में त्याग, संयम, धैर्य और ईश्वर प्रेम भरत चरित्र का दूसरा उदाहरण है। भरत का विग्रह या स्वरूप श्रीराम प्रेम मूर्ति के समान है जिससे भाई के प्रति प्रेम की शिक्षा मिलती है। इस मनुष्य जीवन में भाई व ईश्वर के प्रति प्रेम नहीं है तो यह जीवन पशु समान होता है। आज के दौर में भरत और राम से भाई के प्रेम की सीख लेनी चाहिए। रामायण में भरत जी ही एक ऐसा पात्र है जिसमें स्वार्थ व परमार्थ दोनों को समान दर्जा दिया गया है, इसलिए भरत जी का चरित्र अनुकरणीय प्रशंसनीय है। भरत जी का एक-एक प्रसंग धर्मसार है, क्योंकि भरत का सिद्धांत लक्ष्य की प्राप्ति व राम प्रेम को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि भरत ने राजतिलक का परित्याग कर भातृ प्रेम की अनूठी मिसाल पेश कर समाज को जो संदेश दिया, वह आज लोग भूलते जा रहे हैं। रामायण हमें जीवन जीने की कला सिखाती है और हमें लोभ लालच न कर प्रेम बनाए रखने की प्रेरणा देती है। रामायण में भरत ही एक ऐसा पात्र है जिसमें स्वार्थ व परमार्थ दोनों को समान दर्जा दिया गया, इसलिए भरत का चरित्र अनुकरणीय है। भरत चरित्र का प्रत्येक प्रसंग धर्म सार है, क्योंकि भरत का सिद्धांत लक्ष्य की प्राप्ति व राम के प्रेम को दर्शाता है। इसी क्रम में ज्योतिषाचार्य कथा वाचक डा अखिलेश चन्द पाठक ने कहा कि भगवान राम की कथा हमारे समाज को अनुशासन और प्रेम तथा सद्भाव का संदेश देती है। जिन घरों में भगवान श्रीराम एवं श्रीकृष्ण सहित हमारे देवी—देवताओं एवं महापुरुषों की कथाओं का गुणगान होता है, उन परिवारों में हमेशा सुख—शांति बरसती है। गृहस्थ जीवन में रहते हुये परिवार के साथ प्रतिदिन प्रभु का नाम जप संकीर्तन करना चाहिए। इस अवसर पर मदन गुप्ता, प्रवीण उपाध्याय, शिवासरे गिरी, अमित गिरी समेत तमाम लोग मौजूद रहे। बताया गया कि कथा प्रतिदिन सायं 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक हो रही है।

Related

JAUNPUR 58385508031965008

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item