अनुशासन में रहकर संघर्ष करना ही सफलता की कुंजी है : सुभाष यादव
युवा यादव महासभा के समारोह में अधिवक्ताओं और पत्रकारों की भूमिका पर जोर
जौनपुर। अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा की ओर से नईगंज स्थित एक होटल में आयोजित समारोह में दीवानी बार अधिवक्ता संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव, महामन्त्री रणबहादुर यादव, सौहार्द फेलो एवं पत्रकार आनंद देव एवं चकबंदी अधिकारी संवर्ग के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होने पर पारस नाथ यादव को सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री यशवंत यादव ने की । इस अवसर पर सुभाष चंद्र यादव ने कहा, अनुशासन में रहकर संघर्ष करना ही सफलता की कुंजी है। पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास जारी रहेगा। इस सम्मान ने मुझे और भी जिम्मेदार बना दिया है।
महामन्त्री रणबहादुर यादव ने संविधान की व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा, किसी भी ऊंचाई तक पहुंचने के लिए हमें झुककर चलना होगा। संविधान के तहत ही आज हमें यह पद और प्रतिष्ठा प्राप्त हुई है। युवा यादव महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश यादव ने कहा कि अधिवक्ता और पत्रकार ही वो ताकत हैं, जो गरीब, असहाय और जरूरतमंदों की आवाज बनकर उन्हें न्याय दिला सकते हैं।
सौहार्द फेलो एवं पत्रकार आनंद देव ने अपने संबोधन में कहा, समाज में संवैधानिक मूल्यों की स्थापना से ही सौहार्द का माहौल बन सकता है।” इस दौरान सभी उपस्थित लोगों ने संवैधानिक मूल्यों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। चंद्रशेखर यादव ने भी सभा को संबोधित किया।मंच का संचालन डॉ अतुल प्रकाश के द्वारा किया गया । यह आयोजन अधिवक्ताओं, पत्रकारों और समाज के विभिन्न वर्गों के बीच आपसी सहयोग और न्याय की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।
इस मौके पर ज़िलाध्यक्ष ऊमाराज यादव,महासचिव धर्मेन्द्र यादव अखिलेंद्र यादव,संजय यादव,लाल जवाहर,विशाल यादव,सियाराम,राकेश यादव,अखिलेश यादव,राजमणि यादव,कन्हैया लाल,सतीश,अशोक यादव,मुलायम यादव,विनोद यादव,मकरध्वज यादव,कमलेश एमआर,राजेश यादव बाबूपुर,अनिल दीप चौधरी, वेद प्रकाश सिंह, विकास यादव (वकील), नृपेंन्द्र यादव,धर्मेन्द्र वीरभानपुर आदि उपस्थित रहे ।