शारदीय नवरात्र के 8वें दिन महागौरी स्वरूप में भक्तों ने किया दर्शन—पूजन

 माता रानी के जयकारों से वातावरण हुआ भक्तिमय


चौकियां धाम, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मां शीतला चौकियां धाम में शारदीय नवरात्र के नवरात्रि के आठवें दिन माता महागौरी स्वरूप में भक्तों ने माता रानी का दर्शन—पूजन किया। प्रातःकाल 4 बजे मन्दिर के कपाट खुलने के पश्चात मातारानी का भव्य श्रृंगार कर आरती-पूजन किया गया। शारदीय नवरात्र के आठवें दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप में मां महागौरी की पूजा होती है जो सफेद वस्त्र और आभूषण धारण करती हैं। मां अपने भक्तों को अन्नपूर्णा रूप में सुख-समृद्धि धन यस वैभव प्रदान करती हैं। उनका रूप उज्जवल, कोमल और श्वेत है। देवी महागौरी के हाथ में त्रिशूल और डमरु है। तीसरे हाथ में अभय और चौथे हाथ में वरमुद्रा है। मां महागौरी करुणा और दया की देवी भी मानी जाती हैं। शीतला चौकियां धाम में मन्दिर खुलने के पूर्व ब्रम्ह मुहूर्त से ही माता रानी के दर्शन के लिये भक्तों की लम्बी कतार लगी रही। दुर्गा सप्तशती पाठ, वैदिक मंत्रोच्चारण, हवन-पूजन माता रानी के जयकारों एवं घण्टों की गूंज से सारा वातावरण मनमोहक भक्तिमय हो गया। कतार में खड़े दर्शनार्थी बारी-बारी से दर्शन-पूजन करते हुये नजर आये। सुरक्षा की दृष्टि से मन्दिर परिसर में चौकियां चौकी प्रभारी निखिलेश तिवारी अपने सहयोगियों के साथ मौजूद रहे।

Related

डाक्टर 3411892953342185887

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item