खोटे सिक्के: सोना 80 हजार व चांदी 97 हजार पार, और घटेगी गुणवत्ता, बढ़ेगी चोरी!

-धनतेरस से दीपावली तक आमजन की धार्मिक भावना से खेलने के लिए गोल्ड माफ़िया ने चौसर बिछा दी है, खनकते व चमकते सोने- चांदी के सिक्के बहेलिया के उस चारे की तरह ग्राहकों को आकर्षित करने लगे हैं जैसे कम्पे को देखकर पंछी फंसते हैं l

----------------------------------------


-कैलाश सिंह-

----------------------------------------

लखनऊ/जौनपुर, (तहलका विशेष)l जिस तरह पंछी को फंसाने को 'बहेलिया' जाल बिछाकर उसके नीचे दाना डाले रखता है या 'कम्पा' (बाँस की फल्ली के चार पाये के मध्य में ऊपर चारे के साथ चिपकने वाले पदार्थ को लगा देता है, उसे देखते ही तमाम चालाकी के बावजूद चिड़िया फंस जाती है, वैसा ही जाल रूपी गिफ्ट का लालच देकर ग्राहकों को फांसने में लगे हैं जौनपुर के चार प्रमुख गोल्ड माफ़िया l ऐसा नहीं है कि समूचे प्रदेश में यह धंधा नहीं चमक रहा है या अन्य जिलों में गोल्ड के ऐसे शिकारी नहीं हैं l प्रदेश के हर शहर में यह धंधा इसी तरीके से बेखौफ चल रहा हैl

दरअसल ये धंधेबाज हर त्योहार को ध्यान में रखते हुए गिफ्ट हैम्पर निकलते हैं l दिवाली  में माता लक्ष्मी- गणेश के सिक्कों को ढाल बनाते आ रहे हैं l उन्हें पता है कि ये सिक्के कोई नहीं बेचता या अन्य दुकानदार खरीदता है, क्योंकि इसकी 'पूजा' जो हुई है l किसी योजना में संग्रह करने वाले ही वर्षों बाद बेचने जाते हैं तब उनके पाँव तले जमीन खिसक चुकी होती है l इनमें सोना, चांदी की मात्रा महज 10, 20 प्रतिशत ही रहती हैl इस तरह का उदाहरण पिछले एपिशोड में दिया जा चुका हैl जौनपुर में तो महिला- पुरुष पीसीएस अफसर भी ठगे जा चुके हैं l हालांकि ये धंधेबाज जिलों के बड़े नौकरशाह को पटाकर रखते हैं, उन्हें गिफ्ट देने और काले धन को सफेद करने की एवज में ये दूसरे काम जैसे विवादित जमीन पर कब्जा पाने में अपना किया खर्च निकाल लेते हैंl इसकी भी बानगी इसी जनपद में मिल जाएगी l

इस बार दिवाली से दो हफ़्ते पूर्व सोना पहली बार प्रति 10 ग्राम 80 हजार और चांदी प्रति किलोग्राम 97 हजार का रेट पार कर गई हैl सर्राफा जानकारों के मुताबिक इस विवाह के सीजन में सोना 85 हजार और चांदी एक लाख का आंकड़ा पार कर जाएगी l 

बात गिफ्ट हैम्पर की है तो साधारण तरीके से सोचिए- अखबारों की रीडरशिप बढ़ाने को दी जाने वाली स्कीम जिसमें छोटे, बड़े कीमती गिफ्ट का खर्च विज्ञापनों से निकलता रहा है l खबरें पढ़ने वालों का कोई नुकसान नहीं होता रहा है लेकिन सोने, चांदी के जेवर, सिक्कों पर मिलने वाले गिफ्ट का खर्च कहाँ से और कैसे? निकलेगा l जाहिर तौर पर ग्राहक से मिलावट और कैरेट में घपले के अलावा नकली युआईडी, जीएसटी चोरी आदि तरीकों से ही स्कीम के भी खर्च निकलते हैंl एक समारोह में स्कीम चलाने वाले दुकानदार ने साफ़ कहा कि पब्लिक से कमाया पैसा गिफ्ट के जरिये पब्लिक में ही बांटता हूँ l ऐसी चोरी के तरीकों पर रिपोर्ट अगली कड़ी में दी जाएगी, 'तहलका' टीम अभी धार्मिक चित्र वाले सिक्के खरीदने, परखने में लगी हैl अगली कड़ी शीघ्र,,,,,,, क्रमशः

Related

JAUNPUR 1083189054628732819

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item