श्री दुर्गा पूजा महासमिति के नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन 5 अक्टूबर को
https://www.shirazehind.com/2024/10/5.html
जौनपुर। जनपद की समस्त मां दुर्गा पूजन समितियों की एकीकृत संगठनात्मक शक्ति की केंद्रीय कमेटी श्री दुर्गा पूजा महासमिति के 46वें नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन समारोह 5 अक्टूबर दिन शनिवार को सायंकाल का 7 बजे से नगर के कोतवाली चौराहा हनुमान मंदिर के सामने आयोजित है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव व विशिष्ट अतिथिद्वय जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल होंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता महासमिति के अध्यक्ष मंगल देव करेंगे। कार्यक्रम का सुचारू रूप से संचालन महासचिव मनीष गुप्ता करेंगे। यह जानकारी महासमिति के मीडिया प्रभारी दीपक श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।