महिलाओं की सुरक्षा में फेल हो गई 112 नम्बर पुलिस की त्वरित सेवा

-चार दिन बाद भी जौनपुर के जलालपुर और वाराणसी के शिवपुर की पुलिस वह बाइक नहीं खोज पाई जिसपर सवार तीनों बदमाश कार सवार तीन महिलाओं और एक युवती का किए थे पीछाl

-बाइक नं यूपी 62- बी एस 5508 पर सवार थे बदमाश, वह जौनपुर के केराकत तहसील क्षेत्र के एक गाँव की बताई जा रही, सिरकोनी से पीछा कर रहे बदमाशों ने बाबतपुर से शुरू की दबंगईl



जौनपुर/ जलालपुर l चार दिन पूर्व 11 अक्टूबर को शाम 4 बजे से छह बजे के मध्य जौनपुर- वाराणसी फोर लेन पर जो घटना हुई वह 45 मिनट की शार्ट फिल्म सरीखी थीl कार सवार तीन महिलाओं और एक युवती के पीछे एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने  उन्हें 'भय के साये' में रखा l बाबतपुर चौराहे के बाद जब बदमाशों ने गाड़ी रोकने, ठोकने का कार्य शुरू किया तब 'सीन थ्रीलर से हटकर एक्शन' में तब्दील हो गई l
इसके बाद कार सवार महिला जौनपुर की मूल और वाराणसी की सामाजिक कार्यकर्ता सहम उठीं लेकिन उन्होंने पहले बाइक नं. नोट किया फिर पुलिस की त्वरित सेवा 112 नम्बर पर फोन कर दियाl इसके पूर्व जलालपुर से बाबतपुर तक करीब 30 किलोमीटर तक इन बदमाशों की हरकत स्टंटबाजी सरीखी लग रही थी, इसीलिए महिलाओं ने खास ध्यान नहीं दिया था l
टैक्सी रूपी कार चलती रही, ड्राईवर भी सहमा था, बदमाश कभी आगे तो कभी पीछे से कार रोकने और ठोंकने के साथ मारने की धमकी भी देते रहे और पुलिस केवल लोकेशन लेती रहीl यह सीन पांच बजे से 5. 46 बजे  तब समाप्त हुआ जब कार गिलट बाज़ार पहुंची l श्रीमती किरण सिंह ने तब जाकर राहत की सांस ली l उनके साथ दो युवा बेटियां थी l उन्होंने शिवपुर पुलिस और वाराणसी के एसपी को शिकायती पत्र दिया और जौनपुर के एसपी एव्ं जलालपुर पुलिस को आनलाइन शिकायत 14 अक्टूबर को दर्ज कराई हैl

Related

जौनपुर 5577875004177232587

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item