उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ ने डीआईओएस को सौंपा 10 सूत्रीय ज्ञापन

 जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जनपद के शिक्षणेत्तर कर्मचारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन करके अपनी मांगों से संबंधित 10 सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री को सम्बोधित जिला विद्यालय निरीक्षक को जनपदीय अध्यक्ष दिनेश सिंह के नेतृत्व में सौंपा गया। उपस्थित कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए  अध्यक्ष दिनेश सिंह ने कहा कि हम लोगों की मांगों पर सार्थक पहल सरकार द्वारा नहीं की गई तो बड़ा आन्दोलन छेड़ा जाएगा। जनपद के समस्याओं का ज्ञापन अलग से सौंपा गया। जिला विद्यालय निरीक्षक से मांग की गयी। जनपद स्तर की समस्याएं जो हैं, उसका तत्काल निस्तारण किया जाय, अन्यथा एक दिवसीय धरना जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर दिया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। धरना—प्रदर्शन में भाग लेने वाले कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह, अम्बर सिंह, कोषाध्यक्ष सुधेन्दु सिंह, जिला मंत्री लाल बहादुर विश्वकर्मा, पंकज सिंह, प्रेमचंद राय, पंकज सिंह, हृदय नारायण सिंह, दीपक सिंह, ज्ञान प्रकाश सिंह सहित तमाम शिक्षणेत्तर एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Related

जौनपुर 5527388443922777625

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item