जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर बने मेहंदीउल हसन व समीर दुबे
https://www.shirazehind.com/2024/09/blog-post_989.html
जौनपुर जिला सहकारी बैंक लिमिटेड की प्रबंध कमेटी की संपन्न-बैठक में मेहंदीउल हसन व समीर दुबे को सर्वसम्मत द्वारा 'निदेशक के रिक्त पद' पर आमेंलित किया गया।
समीर दुबे निजामुद्दीनपुर गांव के निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता जगत नारायण दुबे के पुत्र हैं ,वही मेहंदीउल हसन निवासी मुफ्ती मोहल्ला, सदर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रह चुके हैं।
पूर्व एमएलसी व बैंक के चेयरमैन कुँवर वीरेंद्र प्रताप सिंह , बैंक सचिव मुख्य कार्यपालक अधिकारी वरुण यादव के साथ-साथ प्रबंध समिति के सभी निदेशकगणों ने इन्हें डायरेक्टर बनने पर शुभकामना देते हुए इनके सार्थक-सुझाव एवं निर्णयों की अपेक्षा की है!