विद्युत विभाग ने अभियान चलाकर दर्जनों बड़े बकायेदारों का काटा कनेक्शन
https://www.shirazehind.com/2024/09/blog-post_972.html
जौनपुर। विद्युत उप खण्ड अधिकारी संजीव कुमार एवं अवर अभियन्ता विनोद कुमार अपने विभागीय कर्मचारियों के साथ स्थानीय विकास खण्ड धर्मापुर क्षेत्र अन्तर्गत सुल्तानपुर गांव में चेकिंग के दौरान दर्जनों कनेक्शन काटते हुये 3 पर कार्यवाही की गयी। बताते चलें कि उप खण्ड अधिकारी संजीव कुमार विभागीय कर्मचारियों के साथ सुल्तानपुर गांव में कई घरों में छापा मारा जहां कई लोगों के पास काफी बकाया होने से कनेक्शन काटते हुये कार्रवाई कार्यवाही करने का निर्देश जारी किया। वहीं कटियामारों और बाईपास चोरी से कनेक्शन धारकों को आगाह किया कि ऐसी गलती करने पर हम मजबूर होकर करवाई करेंगे। वहीं कुछ बकायेदारों ने मौके पर ही बिल जमा करके कार्यवाही होने से अपने को बचा लिया। अभियान में उप खण्ड अधिकारी के साथ जेई विनोद राम, लाइनमैन अखिलेश नागर, राजन निषाद, विनय पाण्डेय, अमित सरोज, बृजेश कुमार, संतोष कुमार आदि शामिल रहे।