मरकजी सीरत कमेटी का हुआ विस्तार
https://www.shirazehind.com/2024/09/blog-post_961.html
जौनपुर। मरकजी सीरत कमेटी के सचिव अकरम मंसूरी की अध्यक्षता में बैठक अटाला मस्जिद में हुई जहां कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अनवारूल हक एवं लाल मोहम्मद राइनी के संरक्षण में कमेटी का विस्तार किया गया। इस दौरान रियाजुल हक को मीडिया प्रभारी बनाया गया। साथ ही मास्टर मेराज अहमद सेक्रेटरी, नूरूद्दीन मंसूरी सेक्रेटरी, शाहनवाज अंसारी ज्वाइंट सेक्रेटरी बनाये गये। इस तरीके से कुल 16 लोगों को कमेटी में जोड़ा गया है। इस मौके पर कमेटी के सचिव अकरम मंसूरी ने बताया कि इस्लामी महीने रबी उल अव्वल की शुरुआत होते ही शहर के अन्दर 12 रबीउल अव्वल को जुलूस व जलसा मनाया जाता है। साथ ही शहर के विभिन्न मोहल्लों में अलग-अलग जलसे और जुलूस आयोजित होते रहते हैं। इन सबकी निगरानी व आयोजन करने की जिम्मेदारी मरकजी सीरत कमेटी की होती है।