फिलिस्तीन जिन्दाबाद के नारे लगाने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार
जौनपुर। थाना मछलीशहर पुलिस ने जुलूस में फिलिस्तीन जिन्दाबाद के नारे लगाने वाले पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये सघन अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर सत्यप्रकाश सिंह , उ0नि0 अखिलेश कुमार यादव मय हमराह फोर्स की संयुक्त टीम द्वारा तलाश व दबिश की कार्यवाही के दौरान आज शाम चार बजे जामा मस्जिद खानजादा के पास कस्बा मछलीशहर से थाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 307/24 धारा 196(2)/223/300/353(1)(c) BNS मे वांछित अभियुक्तगण 1.नेयाज पुत्र मोहम्मद मुस्तफा निवासी मोहल्ला काजियाना कस्बा थाना मछलीशहर जौनपुर उम्र करीब 19 वर्ष 2. निहाल उर्फ बल्लू पुत्र वकील अहमद पुत्र बिल्ला खाँ निवासी मोहल्ला कोतवाली थाना मछलीशहर जौनपर उम्र करीब 32 वर्ष 3. कैफ पुत्र मोहम्मद मंसूर निवासी मोहल्ला काजियाना कस्बा थाना मछलीशहर जौनपुर उम्र करीब 19 वर्ष 4. मोहम्मद सलमान पुत्र महमूद निवासी मोहल्ला काजियाना कस्बा थाना मछलीशहर जौनपुर उम्र करीब 26 वर्ष 5. अरबाज पुत्र स्व0 आजम निवासी मोहल्ला काजियाना कस्बा थाना मछलीशहर जौनपुर उम्र करीब 21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । विदित हो कि अभियुक्तगण द्वारा कल बारह वफ़ात को बिना प्राधिकृत अधिकारी के अनुमति लिये जुलूस निकालने व उक्त जुलूस मे अभियुक्तगण द्वारा फिलिस्तीन जिन्दाबाद के नारे लगाकर अन्य वर्ग व समुदाय के लोगो मे धार्मिक असंतोष व रोष फैलाने का प्रयास किया गया । जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो जारी होने पर पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक जनता के सहयोग से वीडियो व फोटो के माध्यम से अभियुक्तो की शिनाख्त की गयी। दौराने विवेचना अभियुक्तगणोम का नाम प्रकाश मे आया । शेष अभियुक्तगणो की तलाश जारी है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणो को न्यायिक अभिरक्षा रिमाण्ड हेतु आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी ।
दैहिक समीक्षा भी होगी ही
जवाब देंहटाएंकुछ ऐसा हो जिससे कभी भारत विरोधी बोलने की सोचे भी ।
जवाब देंहटाएंभारत विरोधी कट्टर पंथीयोकी सभी सरकारी सुविधाएं बंद कर देना चाहिए
जवाब देंहटाएंइनको कड़ी सजा मिलनी चाहिए ए भविष्य के आतंकवादी है
जवाब देंहटाएंऐसे लोग देश और कौम दोनों की आत्मा को चोट पहुंचाने का घृणित कार्य करते हैं ऐसे लोगों को वहीं भेज दिया जाना चाहिए
जवाब देंहटाएंTumhare uper julm ho koi tumhari madad ki awaz uthaye to usko kis hak se galat kah skte ho
हटाएंबुलडोजर चलवाकर इनका घर गिरवा कर फिलिस्तीन ही भेज दें ,सालों को
जवाब देंहटाएंAndbakhti se bahar niklo bhai Desh kisi ke baap ka nhi hai
हटाएंइनको येसा सबक सिखाया जाय की ये फिर हिंदुस्तान में रह के ये गलती दुबारा ना करे
जवाब देंहटाएंKisi majloom Desh ki madad ki guhaar lagana kabse galat hone laga konsi law kahta hai
जवाब देंहटाएंJab Bharat sarkar falasteen ki help ke liye donation de rhe hai to us Desh ko zinda rakhne ke liye zindabad kahna kyu galat hai
जवाब देंहटाएंतुम्हारी मुर्दा कौम ने बंग्लादेशी हिन्दू ओ को कोई मदद क्यों नहीं की
जवाब देंहटाएंये बात तुम सरकार से पूछो जो शेख हसीना को प्यार कर रहें
हटाएं