अनुराग व अतुल की जोड़ी ने राज्य स्तर पर लहराया परचम


 जौनपुर। उत्तर प्रदेश की 5वीं राज्यस्तरीय योगासन खेलकूद प्रतियोगिता में डी.वाई.एस.ए. जौनपुर की टीम से 15 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। सब जूनियर, जूनियर, सीनियर एवं मास्टर वर्ग में ट्रेडिशनल, आर्टिस्टिक सिंगल, आर्टिस्टिक पेयर एवं रीदमिक पेयर में अलग—अलग ईवेंट कराये गये। पूरे उत्तर प्रदेश के वे सभी खिलाड़ी प्रतिभाग किये जो अपने जिले में क्वालीफाई कर चुके थे। कोच डॉ प्रेम प्रकाश, मैनेजर राजनाथ सिंह और सचिव सुरेन्द्र पटेल के मार्गदर्शन में जौनपुर की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। रीदमिक पेयर ईवेंट में अनुराग सिंह त्रिपदा पब्लिक स्कूल और अतुल पटेल बनारस पब्लिक स्कूल की जोड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये राज्य स्तर पर सिल्वर मेडल जीत कर अपने जिले, समाज, तहसील, गांव, स्कूल एवं माता—पिता के नाम रोशन किया। अन्य खिलाड़ियों में शुभम, अनुपम, प्रत्युश, दुर्गा, शिवम, वैभव, सनी, समीर, स्वास्तिक, अर्पित, आलोक आदि ने अपने ग्रूप में अच्छा प्रदर्शन किये। जौनपुर की तरफ से पतंजलि सह राज्य प्रभारी अचल हरीमूर्ति के आशीर्वाद, अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश, भारत स्वाभिमान प्रभारी शशिभूषण, जिला योग प्रचारक सभाराज आर्य के सहयोग से बच्चों में जीत की भावना अग्रसर थी। साथ में पदाधिकारी तेज बहादुर, सिया लाल विश्वकर्मा, डा साहब लाल, मोहिनी श्रीवास्तव, उत्तम जायसवाल, विकास यादव, उत्तम अग्रहरी, डा हेमंत, कुलदीप योगी, शशिकला सिंह, प्रतिभा देवी के प्रयास से बच्चों ने सफलता प्राप्त की। इससे क्षेत्र में खुशी के माहौल बने हुये हैं। बता दें कि उपरोक्त प्रतियोगिता जयपुरिया स्कूल पड़ाव मुगलसराय चन्दौली में बीते 14, 15 एवं 16 सितम्बर को सम्पन्न हुई है।

Related

डाक्टर 6679716537311581171

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item