एंटीकरप्शन टीम ने दीवान को घूस लेते रंगे हाथ दबोचा

 सिकरारा थाने में दर्ज हुआ मुकदमा भेजा जेल


जौनपुर । एंटीकरप्शन की वाराणसी टीम ने शुक्रवार को मछलीशहर कोतवाली पर तैनात एक मुख्य आरक्षी(कम्प्यूटर आपरेटर)  को 1500 रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी दीवान लगभग तीन साल पहले मड़ियाहूं कोतवाली से स्थानांतरित होकर मछलीशहर आए थे।इस कार्रवाई से जिले भर के थानों में खलबली मच गई है। 

जानकारी के अनुसार मछलीशहर कोतवाली के मुजार गांव निवासी अरशद अहमद  भ्र्ष्टाचार निवारण टीम वाराणसी  से फोन पर शिकायत किया था कि  मछलीशहर कोतवाली पर तैनात मुख्य आरक्षी(कम्प्यूटर आपरेटर) रंजन कुमार गुप्ता उनके पासपोर्ट के आवेदन पर रिपोर्ट लगाने के एवज में 1500 रुपये घूस की मांग कर रहे हैं। उनकी शिकायत पर शुक्रवार को दोपहर 12.38 बजे  उक्त टीम के निरीक्षक राजेश यादव, नीरज कुमार सिंह,राकेश बहादुर सिंह एक दर्जन सादी वर्दी में सिपाहियों के साथ कोतवाली परिसर के बाहर पहुंचे। पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार लिखित नम्बर के5-5सौ के दो और 100 रुपये के पाँच नोट पर केमिकल लगाकर पीङित को दे रखा था। पीड़ित अरशद तय समयानुसार दिवान के पास पहुंचा पीछे से चार पांच सिपाही सादी वर्दी में सिपाही भी आ गए।पीड़ित ने ज्योंही दीवान के हाथों में नोट पकड़ाया पीछे खड़े सिपाही उन्हें दबोच लिए। अन्य अधिकारी भी तत्काल वहां पहुंच गए।उनको कमरे से बाहर लाकर हाथ धुलवाया तो पानी का रंग व हाथ लाल हो गया। टीम उन्हें लेकर सीघे सिकरारा थाने पहुंची और विधिक कार्रवाई करते हुए विभन्न धाराओं में मुकदमा पंजी कृत कर जेल भेज दिया।

Related

डाक्टर 1395181530386140296

एक टिप्पणी भेजें

  1. महोदय,
    हर सरकारी कार्यालय में एक स्लोगन लगवाया जाय जिसमे लिखा हो (बोलो तुम्हे क्या चाहिए, नौकरी या घुस)

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item