जमीन नापने गयी राजस्व व पुलिस टीम से महिलाओं ने किया जमकर विवाद,चार गिरफ्तार

 जफराबाद।क्षेत्र के कलन्दरपुर गांव में गुरुवार को जमीन की नापी करने गई राजस्व व पुलिस टीम से महिलाओं ने जमकर विवाद किया।पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।उसके बाद जमीन की नापी की गयी।

एसडीएम सदर के निर्देश पर राजस्व की टीम ऊक्त गांव में एक जमीन की पैमाइश करने के लिए थाने गयी।जहा से थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव ने एसआई सजंय कुमार व अन्य पुलिस टीम को राजस्व टीम के साथ ऊक्त गांव में भिजवाया।पैमाइश के दौरान जगह जगह लकड़ियों का ढेर लगा था।जिसे हटवाने के लिए जब कहा गया तब आशा निषाद पत्नी रामाश्रय निषाद ने लकड़ी हटाने से मना करने लगी।जिसके बाद दूसरे पक्ष की अनिता देवी ने कहा कि पैमाइश के लिए लकड़ियों को हटाना पड़ेगा।इसी बात पर दोनों पक्षों की महिलाओं में जमकर गाली गलौज शुरू हो गयी।मामला बढ़ता देखकर पुलिस की महिला कांस्टेबलों ने मौके से सविता पत्नी राजेश निषाद,आशा पत्नी रामाश्रय निषाद,आँचल पुत्री रामाश्रय निषाद तथा अनिता पत्नी राजदेव निषाद को गिरफ्तार कर थाने लाया गया।उसके बाद जमीन की पैमाइश की गयी।

Related

डाक्टर 4302553635970003679

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item