अधिवक्ता से जलन रखने वाले पुलिस या प्रशासनिक अधिकारी छोड़ दें जनपद
दीवानी बार के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण समारोह में व्यक्त किए उद्गार
जौनपुर । जौनपुर दीवानी बार के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को गुरुवार को संघ सभागार में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई। नए पदाधिकारी ने बार के विकास के प्रति अपने प्रतिबद्धता जताई।जिला जज वाणी रंजन अग्रवाल ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी को बधाई दी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव, उपाध्यक्ष देवी प्रसाद सिंह व राजनाथ, मंत्री रण बहादुर यादव, संयुक्त मंत्री उस्मान अली,उपमंत्री मंजीत कौर व श्री प्रकाश यादव,लेखा निरीक्षक राकेश कुमार द्विवेदी व कार्यकारिणी सदस्य अजय कुमार यादव,आरशी,गौरव कुमार शुक्ल,शशांक दुबे, शशिकांत पाल,वैशाली गुप्ता व विवेक कुमार तिवारी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव ने कहा कि जमाना बदल गया है।मैं कभी भी कप्तान के यहां उलाहना लेकर नहीं जाऊंगा। उनको हमारे यहां आना होगा।कोई भी सीओ या थानाध्यक्ष हमारे अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार करेगा तो उसका थूना उसके घर में घुस कर तोडूंगा। कोई भी पुलिस या प्रशासनिक अधिकारी यदि अधिवक्ता से जलन रखता हो तो वह जनपद छोड़कर चला जाए। यदि कोई भी पुलिस या प्रशासनिक अधिकारी हमारे अधिवक्ता बंधु को प्रताड़ित करता है तो मैं उसके घर में घुसकर उसे प्रताड़ित करूंगा।कहा कि पुलिस अधीक्षक महोदय के थाने में फोर्स कम हो तो और मंगा लें क्योंकि जब हमारे हजारों अधिवक्ता उनके थाने पर कूच करेंगे तो थाने का एक ईंट भी नहीं रहने दूंगा। अधिवक्ता भी अनुशासन में रहकर अपने सम्मान की सुरक्षा करें। अधिवक्ता के साथ कोई घटना घटती है तो वह हमें सूचित करें हम स्वयं उनके पास उपस्थित होंगे लेकिन वह कानून हाथ में न ले अन्यथा बिना किसी नोटिस के उनको निष्कासित करके बार काउंसिल को सूचित कर दूंगा। न्यायिक अधिकारियों को भी आगाह किया कि जिन मुकदमों में फैसला करना हो उन्हीं में बहस सुनें।दो-दो दिन महीने तक फाइल रिजर्व रखा गया तो हाईकोर्ट को सूचित कर दिया जाएगा। मंत्री रण बहादुर यादव ने कहा कि जो अधिवक्ता का सम्मान करेगा वही जनपद में रहेगा। शपथ ग्रहण समारोह में डीपी सिंह,बीडी सिंह,प्रेमनाथ पाठक,रमेश शोलंकी,भूपेश सिंह,मंजू शास्त्री,दिनेश मिश्रा, हिमांशु श्रीवास्तव,विनोद श्रीवास्तव,सीपी दुबे बृजेश निषाद, सूर्यमणि पांडेय,मृदुल यादव,रुद्र प्रकाश यादव,सविता यादव,निलेश निषाद,अवधेश यादव, पंकज त्रिपाठी,रोली विश्वकर्मा,यशवंत ओझा,विनय उपाध्याय,अजय सिंह, ज्ञानेंद्र दुबे,ओमप्रकाश पाल, रामचंद्र यादव, जरगाम अहसन,सुधीर श्रीवास्तव,सुनील गुप्ता आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।