"मिशन वात्सल्य " के अंतर्गत निकली गई जागरूकता रैली
https://www.shirazehind.com/2024/09/blog-post_889.html
जौनपुर। मिशन वात्सल्य अंतर्गत गठित बदलापुर ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक, जागरूकता रैली तथा कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार पांडेय के निर्देशन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व ब्लॉक प्रमुख बदलापुर ओमप्रकाश सिंह ने किया । विधायक रमेश चंद्र मिश्र कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे।
कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण अधिकारी चंदन राय, खंड विकास अधिकारी धर्मेन्द्र द्विवेदी, सीएचसी चिकित्साधिकारी संजय दुबे, प्रबंधक संग्राम बालिका बदलापुर शिवशंकर सिंह ओमजी, प्राथमिक शिक्षक संघ बदलापुर के तहसील संयोजक अनिल कुमार पांडेय, सभी एआरपीगण एवं शिक्षक तथा बच्चे उपस्थित रहे।बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनका निर्देशन जिला संयोजिका डाॅ यामिनी सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम का प्रबंधन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बदलापुर के अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह द्वारा किया गया।कार्यक्रम का संचालन विद्वान एआरपी उमेश चंद्र दुबे ने किया।