तेज रफ्तार टोटो ने क्रासिंग का बूम तोड़ा,लगा जाम
https://www.shirazehind.com/2024/09/blog-post_886.html
जफराबाद।क्षेत्र के सुल्तानपुर रेल प्रखंड पर स्थित 3 बी क्रासिंग (पीलीकोठी) को तेज रफ्तार ऑटो ने टक्कर मार दिया।जिसके चलते क्रासिंग का बूम टूट गया।उसके बाद जाम लग गया।
ऊक्त क्रासिंग पर जफराबाद की तरफ से बैटरी द्वारा संचालित टोटो जौनपुर आ रहा था।रेलवे केबिन पर तैनात केबिन मैन बूम गिरा रहा था।ऊक्त टोटो चालक तेज रफ्तार से आकर क्रासिंग के बूम से टकरा गया।जिसके चलते बूम टेढ़ा हो गया।उस समय एक मालगाड़ी वहां से निकलने वाली थी।मालगाड़ी निकलने के बाद केबिन मैन ने विभागीय अधिकारियों को सूचना दिया।सूचना पाकर रेलवे के जूनियर इंजीनियर मय टीम के वहा पहुंच गए।आधे घण्टे के बाद बूम ठीक हुआ।उसके बाद जाम खत्म हुआ।हालांकि इस दौरान अधिकांश वाहन जगदीशपुर क्रासिंग से होकर निकल गए।आरपीएफ चौकी प्रदीप सिंह ने टोटो चालक सतीश मौर्य निवासी ककोरगहना थाना सरायख्वाजा को टोटो सहित पकड़ कर थाने ले गए।जहां चालक पर मुकदमा दर्ज किया गया।