जेसीआई युवा के सप्ताह चेयरमैन अवनीश केसरवानी एवं को—चेयरमैन श्रेयश जायसवाल बनाये गये

जौनपुर। जेसीआई जौनपुर युवा द्वारा अध्यक्ष आकाश केसरवानी की अध्यक्षता में नगर के ख्वाजगी टोला में साधारण सभा का आयोजन हुआ जहां आगामी जेसी सप्ताह के कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। इस मौके पर सर्वप्रथम जेसी सप्ताह के चेयरमैन के रूप में अवनीश केसरवानी को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया। साथ ही को-चेयरमैन के रूप में श्रेयश जायसवाल को चुना गया। इस दौरान मण्डल जेकॉम चेयरमैन गौरव सेठ ने बताया कि इस वर्ष जेसीआई इंडिया के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में डायमंड जेसी सप्ताह का आयोजन किया जाना है। इसी क्रम में अध्यक्ष आकाश केसरवानी ने सप्ताह के सभी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा किया जिसमें अभिषेक बैंकर और स्वेता शा के सौजन्य से वृद्धाश्रम में कार्यक्रम, विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम, महिला सशक्तिकरण, व्यक्तित्व विकास, स्वस्थ जीवन सहित कई अन्य कार्यक्रम शामिल हैं। इस दौरान स्वतंत्र मौर्य को सोशल मीडिया प्रभारी, सर्वेश सिंह, राहुल प्रजापति को मीडिया प्रभारी, अभिषेक मौर्य, आर्यन सोनी, अंशू कुकरेजा को जेसी सप्ताह समन्वयक नियुक्त किया गया। कार्यक्रम के उपरान्त सचिव मोहित श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

JAUNPUR 3009964735549898285

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item