रबीउल अव्वल पर जलसा-ए सीरतुन्नबी आयोजित

 

जौनपुर। शहर के मोहल्ला मुल्ला टोला में जलसा-ए सीरतुन्नबी मुनक़्क़ीद किया गया। जलसे में हजरत मौलाना ताजुल इस्लाम ने घरों में सजाने के लिए झंडा तक्सीम करते हुए बताया कि यह महीना रबीउल अव्वल हम सबके लिए बहुत खास है। इस महीने में हम सबके  आका हजरत मोहम्मद दुनिया में आये, इसलिये हम सभी खुशी से अपने घर, गली, मोहल्लों व शहर को सजाते हैं। मौलाना ने यह भी बताया कि हजरत मोहम्मद अपनी पूरी जिंदगी लोगों को नेक काम करने, आपस में भाईचारा कायम करने का हुक्म देते रहे। आप पूरी दुनिया के लिए रहमत बनकर आये, इसलिये आपको रहमतुललिल आलमीन कहा जाता है। इस अवसर पर आफताब आलम सहित मोहल्ले के तमाम नौजवान, बूढ़े आदि मौजूद रहे।

Related

डाक्टर 8348856521467501618

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item