फिलिस्तीन जिंदाबाद का नारा लगाने के आरोपों को मिली जमानत
https://www.shirazehind.com/2024/09/blog-post_868.html
इस मामले के अलावा आरोपियों का नहीं था अपराधिक इतिहास, विधि व्यवस्थाओं के आधार पर मिली जमानत
जौनपुर। मछलीशहर में सोमवार को 12 वफात के जुलूस में फिलीस्तीन जिंदाबाद का नारा लगाने वाले पांच आरोपितों को अंतत: कोर्ट ने जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। आरोपियों का का कोई आपराधिक इतिहास इस मुकदमे के अलावा नहीं पाया गया आरोपियों के अधिवक्ता द्वारा विधि व्यवस्थाओं का हवाला दिया गया जिसके आधार पर कोर्ट ने आरोपी नेयाज, निहाल, कैफ सलमान व अरबाज़ को बीस-बीस हजार रुपए के व्यक्तिगत बंधपत्र और इतनी ही राशि के दो सक्षम प्रतिभू दाखिल करने पर जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।सभी पर आरोप था कि सोमवार को रियाजुल उलूम मदरसा से जुलूस जब शाही रोड होते हुए मंगल बाजार पहुंचा तो बाइक से झंडा लेकर चलते आरोपितों ने फिलीस्तीन जिंदाबाद का नारा लगाया और निकल गए। पूरे घटनाक्रम को किसी ने मोबाइल पर कैद कर जुलूस खत्म होने के बाद पुलिस को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होने पर अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू किया।मंगलवार को सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपियों को जेल भेजते हुए अपराधिक इतिहास तलब किया था। अपराधिक इतिहास आने के बाद आरोपियों को जमानत पर यह करने का आदेश दिया।
Puchna ye thha ki Agar america zindabad ya england zindabad k nare lagate to Kya police yahi karwayi karti
जवाब देंहटाएं