मोदी से ब्रेनई में मिलकर अलाउद्दीन हुए गदगद
जफराबाद।जलालपुर क्षेत्र के कबुलपुर गांव निवासी अलाउद्दीन ब्रुनेई में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर गदगद हो गए।
अलाउद्दीन ने गांव के लोगो से बताया कि प्रधानमंत्री जब ब्रुनोई कि यात्रा पर आए तब उन्होंने देश के लोगों से मिंलने कक एक कार्यक्रम बनाया।कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री मोदी से को देखने की इच्छा ने मुझे भी वहां जाने को मजबूर कर दिया।वहां पहुंचने ओर हजारों लोग मोदी को देखने को खड़े हुए थे।मैंने मोदी जी की तरफ देखकर आवाज लगाई तो वे खुद आकर मुझसे हाथ मिलाए।इसके अलावा उन्होंने मुझसे बात करके हालचाल पूछा।श्री मोदी की सरलता से सभी भारतीय गदगद हो गए।मोदी से इतनी आसानी से मिल लेना काफी अच्छा लग रहा है।अलाउद्दीन ने मोदी से हाथ मिलाने की तस्वीर अपने परिवार व परिचितों को भेजा है।