स्वयंभू विकास पुरुष का दावा: तुम्हारी बदौलत इस मुकाम पर नहीं पहुंचा!
-------खेल मन्त्री का खेल-------
-मन्त्री पर ही खुद के बोले गए एक- एक शब्द पड़ गए भारी, पब्लिक को 2027 के विधान सभा चुनाव का इंतज़ार, अब उनके विकास के गड्ढों में गिरकर चोटिल होने वाली जनता बताएगी, किसकी बदौलत पहुंचे हैं इस मुकाम पर l
-अफवाहों को लगे पंख, मन्त्री की बेनामी जागीर का रखवाला है उनका मुनीम, माननीय बनने से पूर्व यह खुद थे उसके मुनीम, अब निधि व कमीशन से मिली रकम का रखवाला ही 'कामों' का कराता है नीलामी, दलाल भिनभिनाते हैं उसके आगे l
--------------------------------------कैलाश सिंह-
राजनीतिक संपादक
----------------------------------------
जौनपुर/लखनऊ, (तहलका विशेष)l उत्तर प्रदेश में हुए लोकसभा चुनाव में चरम पर पहुंची जातीय राजनीति में भी खेल मन्त्री गिरीश चंद्र यादव भाजपा को 'हम जातीय' वोट नहीं दिला पाए, बावजूद इसके पार्टी के सदस्यता महाभियान में अग्रणी भूमिका दिखाने को चार सितम्बर के दिन बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में 'आज़ तक' टीवी चैनल के संवाददाता राजकुमार सिंह से हुई झड़प में बोल गए कि- ' मैं तुम्हारी बदौलत इस मुकाम पर नहीं पहुंचा हूँ, देख लूंगा तुम्हारी औकातl' मन्त्री के इस वाक्य को जौनपुर के लोगों ने दिल पर ले लिया l लोगों में बहस छिड़ गई है कि पत्रकार ने तो आमजन की समस्या ही उठाई थी, फिर तो इन्होंने सदर विधान सभा क्षेत्र की जनता को ही ललकार दिया कि मैं तुम्हारी बदौलत इस मुकाम तक नहीं पहुंचा l सवाल तो पाँच साल से आमजन का मुद्दा है जिसे न तो विपक्षी दल उठा रहे हैं और न ही पार्टी संगठन के लोग ध्यान दे रहे जबकि हर गली, मोहल्ले के लोग हर दिन झेल रहे हैंl
एसटीपी विकास योजना के फेल होने की संभावना आमजन की नज़र में पक्की है, नमामि गंगे में जो सीवर लाइन की आठ इंच चौड़ी पाइप बिछाई जा रही है उसे लोग सरकारी धन को ज़मींन में दफन किए जाने का नाम दे रहे हैं l क्योंकि इससे कालोनियों के सीवर सड़कों पर ही बिखरेंगेl शहर की हर गली मोहल्ले की सड़कों उकेर दी गई हैं जिसके चलते हर शहरी पैदल हो गया हैl जनपद की प्रथम नागरिक, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्रीकला सिंह पिछले छः महीने से मैहर रोड शास्त्री नगर का अपना आवास छोड़ दी हैं l अब वह सरकारी आवास अथवा अपने गाँव बंसफा रहने चली जाती हैं l
दरअसल जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला सिंह का जिक्र इसलिए करना पड़ा क्योंकि वह अपने बजट से शहर की सड़कों को नहीं बना सकती हैं क्योंकि नमामि गंगे योजना में सड़कों को उखाड़ने और फ़िर बनाने का बजट उसी में शामिल हैlहालांकि नगर पालिका और पी डब्लू डी जैसे विभागों द्वारा टेंडर के जरिये इस काम में रकम उडेलने की चर्चा आम हो चुकी है l
शहर के नईगंज मोहल्ले के निवासी श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महामन्त्री अनुज विक्रम सिंह ने उच्च न्यायालय इलाहाबाद,प्रयागराज में अपने मोहल्ले समेत शहर के बाशिंदों को आवागमन में हो रही परेशानी को लेकर एक मुकदमा दाखिल किए हैं जिसमें उन्होंने जिले की प्रथम नागरिक जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्रीकला सिंह के घर और मोहल्ले का भी हवाला दिया है l
दूसरी ओर शहर में अफवाहों का शोर खेल मन्त्री की बेनामी संपत्तियों के रखवाला मुनीम को लेकर बढ़ गया है l यह मुनीम शहर के दो बड़े गोल्ड माफ़िया को भी मात कर दिया है l विदित हो कि नोटबन्दी हो या आयकर से बचने का मामला इन गोल्ड माफ़िया द्वारा बड़े नौकरशाहों की अवैध कमाई को सोने- चांदी में गलाकर उसे संरक्षित किया जाता हैl खेल मन्त्री के मुनीम द्वारा ऐसी रकम ज़मीन भवन में लगाने की चर्चा आम है l
Aap k vichar se sahemat hun
जवाब देंहटाएंमंत्री जी की सम्पत्तियों की जांच करायी जाय ।
जवाब देंहटाएंनिश्चित ऐसे भर्ष्टाचार मे लिप्त सत्ता के मंत्री पर कलम जारी रहनी चाहिए, धन्यवाद पत्रकार महोदय का जो मंत्री जी के काले कारनामें पर कलम चला रहे है. यही हाल सत्ता के विधायक बदलापुर का भी है, आज तक कोई पत्रकार विधायक बदलापुर के खिलाफ नहीं लिख पाया जबकि विधायक निधि का पूरा दुरूपयोग किया है.
जवाब देंहटाएंइसी लिए जनता बेइमान नेता और चोर में फर्क नहींकर पाती
जवाब देंहटाएंअगली बार ए सपा प्रत्याशी होंगे क्योंकि मुहर लग चुकी है
जवाब देंहटाएं