दो पक्षों में मक्का की बाल तोड़ने पर मारपीट,आधा दर्जन गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2024/09/blog-post_817.html
जफराबाद।क्षेत्र के माधोपट्टी गांव में सोमवार को भुट्टा तोड़ने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी।मारपीट में कई लोग घायल हो गए।आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
ऊक्त गांव निवासी ब्रजेश प्रजापति के मक्के के खेत से कमलेश प्रजापति के घर के किसी ने भुट्टा तोड़ लिया।इसी को लेकर दोनो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी।मारपीट में दोनों पक्षों के आठ से दस लोग चुटहिल जो गए।घटना की सूचना पर थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव एसआई धनुषधारी पांडेय मय फोर्स मौके पर पहुंच कर दोनो पक्षों के आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।दोनो पक्षों के आठ लोगों और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।पुलिस नव एक पक्ष के बृजेश प्रजापति पुत्र सतिराम,रंजीत पुत्र स्वर्गीय रामसागर प्रजापति,रवि प्रजापति पुत्र मनीराम प्रजापति तथा दूसरे पक्ष के प्रवीन प्रजापति,अरविंद प्रजापति पुत्रगण कमलेश प्रजापति तथा कमलेश प्रजापति पुत्र संघईराम प्रजापति को गिरफ्तार किया।