भाजपा-सपा कार्यालय का मरम्मत कराने जा रही है नगर पालिका
नगर पालिका परिषद जौनपुर का अलफस्टीगंज मोहल्ले में आधा दर्जन से अधिक आवास बना हुआ है। जिसमें तीन आवास को नगर पालिका प्रशासन ने भाजपा, सपा और बसपा पार्टी को एलाट कर रखा है। बाकी में अधिकारी कर्मचारी रहते है। जिसमें समाजवादी पार्टी का जिला कार्यालय है, भाजपा और बसपा द्वारा नगर कार्यालय के रूप इस्तेमाल किया जाता है।
नगर पालिका प्रशासन ने 30 अगस्त 2024 को एक स्थानीय अखबार में पांच कार्य कराये जाने का टेण्डर प्रकाशित करवाया है। इन पांच कामों में सपा और भाजपा कार्यालय के मरम्मत का टेण्डर निकाला है। दोनो राजनीतिक पार्टियों के भवनों के मरम्मत के लिए अनुमानित लागत करीब बीस लाख रूपये आका गया है। प्रकाशित टेण्डर के अनुसार सपा कार्यालय के मरम्मत में नौ लाख 98 हजार दो सौ रूपये लागत लगेगी इतना ही पैसा भाजपा कार्यालय पर खर्च किया जायेगा।