बाबा कीनाराम के जन्मोत्सव पर मेधावियों को पठन—पाठन सामग्री

 

जौनपुर। परम पूज्य अघोरेश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम राम की प्रेरणा से अघोराचार्य बाबा कीनाराम के जन्मोत्सव पर मंगलवार को अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान क्रीं कुंड वाराणसी की जौनपुर शाखा की तरफ़ से प्राथमिक विद्यालय सद्दूपुर विकास खंड बक्सा के प्रांगण में गरीब एवं असहाय मेधावी बच्चों को कॉपी एवं स्टेशनरी वितरण किया गया जहां शिक्षक सम्मान समारोह भी आयोजित हुआ। इस मौके पर सर्वप्रथम अघोराचार्य बाबा कीनाराम के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन अर्चन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के उपाध्यक्ष धुरेंद्र सिंह ने किया। सच्चिदानंद सिंह ने अघोराचार्य बाबा कीनाराम के जीवन आदर्शों पर प्रकाश डाला। इसके बाद कापी एवं स्टेशनरी वितरण शुरू हुआ जहां न्याय पंचायत बक्सा के 20 विद्यालयों के लगभग 100 बच्चों को 4-4 कापी एवं स्टेशनरी दिया गया।

इसी क्रम में विकास खंड बक्सा के 5 विशिष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिनमें शुभम गुप्ता प्रा.वि. सुजियामऊ, अनिल प्रजापति कम्पोजिट विद्यालय सहोदरपुर, कृष्ण कुमार मौर्य यूपीएस कलिंजरा, उमेश गुप्ता प्रा.वि. नारायणपुर, ज्योति सिंह प्रा.वि. बर्जी हैं। मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी बक्सा शिखा मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि प्रदीप श्रीवास्तव एडीओ एमआईएस, डा. रविशंकर, मनीष सिंह जिला मंत्री पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ, सरोज सिंह बक्सा अध्यक्ष, मंत्री संतोष उपाध्याय, डॉ निर्भय सिंह, बक्सा न्याय पंचायत बक्सा के शिक्षक अजीत सिंह, ओम प्रकाश यादव, सुरेंद्र प्रताप यादव, सौम्य सिंह, राकेश सिंह, रमेश यादव, राहुल उपाध्याय, सीमा सिंह, सुषमा सिंह, बीआरसी बक्सा से प्रवीण सिंह, अघोर पीठ जौनपुर के सच्चिदानंद सिंह, सुनील सिंह, अशोक सिंह, आनंद सिंह आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. प्रदीप सिंह ने किया। कार्यक्रम का आयोजन अघोर शोध एवं सेवा संस्थान शाखा जौनपुर के व्यवस्थापक राय साहब सिंह ने किया। अन्त में प्रधानाध्यापक/व्यवस्थापक राय साहब सिंह ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

JAUNPUR 1052732395076291713

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item