देश में ठाकुरानी एवं मेहतरानी के बीच की खाई को पाटना होगा: अजय पाण्डेय

 अहिप जिलाध्यक्ष ने कहा— हिन्दी हिन्दू हिन्दुत्व शीर्ष पर रहा है, इसलिये सदैव हिन्दू ही आगे रहेगा

शाहगंज, जौनपुर। अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल की संयुक्त बैठक स्थानीय तहसील के समैंसा आश्रम पर हुई जिसकी अध्यक्षता जगदम्बा प्रसाद सिंह अध्यक्ष शाहगंज तहसील अहिप और संचालन कृष्ण कुमार उपाध्याय जिला महामंत्री राबद ने किया। इस मौके पर बतौर वक्ता उपस्थित अजय पाण्डेय जिलाध्यक्ष अहिप ने संगठन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सभी आयामों पर चर्चा किया। साथ ही कार्यकर्ताओं को बताया कि हमारे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक डा. प्रवीण तोगड़िया के नेतृत्व में अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल आज देश के सनातनी हिन्दुओं का एक छाता संगठन साबित हो रहा है जो अपने बहन—बेटियों, मठ—मंदिरों और अपने हिन्दुत्व की सुरक्षा के साथ संगठन राष्ट्र की सुरक्षा के लिये सदैव तत्पर है। श्री पाण्डेय ने आगे बताया कि आज देश को एकता की डोर में पिरोने की आवश्यकता है। यदि हम बाटेंगे तो निश्चित कटेंगे, इसलिये हमें ठकुरानी और मेहतरानी के बीच की खाई को पाटकर हिन्दी, हिन्दू, हिन्दुत्व को शीर्ष पर रखकर सदैव 'हिन्दू ही आगे' कर अपनी भारत माता की अस्मिता की सुरक्षा करने के लिये सदैव तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि आज राजनीतिक गलियारों में राजनीति करने वाले इसी देश में जन्म लिये और देश का नमक खाते हैं परन्तु आज राष्ट्र नहीं, बल्कि अपनी राजनीतिक वर्चस्व के लिये अपने राष्ट्र की चिन्ता किये बगैर सनातनी हिन्दुओं को जातीय समीकरण में बांटकर अपनी राजनीति चमकाने में लगे हैं। इससे आज हम और हमारे हिन्दुओं के कुनबे को कमजोर ही नहीं, बल्कि उसे रेंत की दीवार बनाकर बांटने का काम कर रहे हैं। हमको मिलकर इस समीकरण को तोड़कर उसे मजबूत करने की आवश्यकता है जिसके लिये हम अपने ग्राम पंचायत से लेकर जिला, विभाग और प्रान्त स्तर तक की समितियों का निर्माण कर सकें। बैठक के अन्त में जगदम्बा प्रसाद सिंह ने सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुये संकल्पित कराया कि इसी माह में हम सभी मिलकर जल्द से जल्द शाहगंज के नगर और तीनों ब्लॉक की समिति पूर्ण हो जायेगी। इस अवसर पर राकेश श्रीवास्तव विभागाध्यक्ष, प्रशान्त अग्रहरी जिला उपाध्यक्ष अहिप, शशांक सिंह महामंत्री शाहगंज तहसील, तोयज सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 447083764201292719

एक टिप्पणी भेजें

  1. पहले पंडिताइन और मेहतराइन को एक थाली में खिलाइए तब दूसरे केबारे में बोलिए

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item