अवैध नशे कारोबारियों के खिलाफ लामबन्द हुये परमानतपुरवासी
https://www.shirazehind.com/2024/09/blog-post_75.html
डीएम—एसपी से लिखित शिकायत करते हुये की कार्यवाही की मांग
जौनपुर। नशेड़ियों के आतंक से छुटकारा दिलाने के लिये मोहल्लेवासी लामबन्द हो गये जो बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत पत्र दिये। पत्रक के माध्यम से मोहल्लेवासियों ने कहा कि शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में मोहल्ला परमानतपुर (उमरपुर) है जहां विगत कुछ वर्षों से नशे का कारोबार खूब तेजी से फल—फूल रहा है। ऐसे में नशेड़ियों सहित अराजक तत्वों का मोहल्ले में आना—जाना शुरू हो गया है जो गांजा, शराब, चरस, अफीक आदि का सेवन करके मोहल्लेवासियों के साथ बदतमीजी करते हैं। उपरोक्त नशे के कारोबारियों का जाल पूरे जनपद में फैल चुका है जिसके चलते उनका हल्का पुलिस से भी दोस्ती बन गयी है। ऐसे में शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होती है। शिकायतकर्ताओं की मानें तो नशे में धुत लोग मोहल्ले की महिलाओं के साथ अभद्रता करते हैं तथा राहगीरों का पैसा, मोबाइल आदि भी छीन लेते हैं। शिकायतकर्ताओं में सभासद विष्णु प्रताप सिंह, सभासद सतीश सिंह त्यागी, शिशिर मौर्य, राजेश कुमार, राजू सोनकर, चन्द्रेश सोनकर, बृजेश सोनकर, विशाल सोनकर, आकाश सोनकर, रवि सोनकर, विकास सोनकर, रूपचन्द्र, शनि सोनकर सहित सैकड़ों लोग रहे।