पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
https://www.shirazehind.com/2024/09/blog-post_749.html
जौनपुर। पवारा थाना क्षेत्र ऊंचौरा गांव के पास पिकअप की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप के घायल है। इसी थाना क्षेत्र के रामपुर कला गांव निवासी अंकुश कुमार 25 वर्ष पुत्र छोटेलाल रविवार रात्रि लगभग 8 अपने तीन साथियों के साथ बाइक से बाजार जा रहा था इस समय पिकअप की चपेट में आ जाने के कारण इसकी मौके पर की मौत हो गई। जबकि दोनों साथियों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने लास्ट को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।