रामजी को जनक नंदिनी... गीत एवं भाव नृत्य देखकर लोग हुये भाव—विभोर

 

सुइथाकला, जौनपुर। सर्वोदय सेवा संस्थान के सौजन्य से विकास खण्ड स्थित अमारी गांव में अवधी लोक संगीत महोत्सव का कार्यक्रम विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। संगीत महोत्सव कार्यक्रम में कलाकारों ने लोक गीत, भोजपुरी, लोक नृत्य, भजन, कजरी, सोहर चैता, नाटक, बधाई आदि गीत एवं नृत्य के माध्यम से दर्शकों को मंत्र—मुग्ध कर दिया। अवधी संगीत महोत्सव में देखकर रामजी को जनक नंदिनी बाग में वह खड़ी की खड़ी रह गई, गीत पर भाव नृत्य की प्रस्तुति से लोगों को भाव विभोर कर दिया।

कार्यक्रम में संगमलता की टीम ने कजरी गीत हरे राम झूला झूलत बृज नारी झूलावें बनवारी रे हारी की लोक गीत एवं लोक नृत्य की अनुपम प्रस्तुति से संगीत प्रेमियों को भाव—विभोर कर दिया। कार्यक्रम में लोक कलाकार लालचंद पाण्डेय, फूलचंद पाण्डेय, इस्लाम, लालचंद शर्मा, गौरव पाण्डेय, अंकित मिश्रा आदि लोक कलाकारों ने भी लोग विधा पर आधारित लोक संगीत की प्रस्तुति कर लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। कार्यक्रम का संचालन सौरभ पाण्डेय ने किया। सर्वोदय सेवा संस्थान के निदेशक बृजेश पाण्डेय ने लोक कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर भारी संख्या में संगीत प्रेमी उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 5196052388398750523

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item