विश्वविद्यालय में छात्रा के साथ किए गए उत्पीड़न को लेकर छात्रों का गुस्सा फूटा , जमकर किया प्रदर्शन
कुलपति के न मिलने पर कुलसचिव को दिया ज्ञापन ,कार्रवाई न होने पर आंदोलन की दी चेतावनी
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में छात्रा के साथ किए गए उत्पीड़न को लेकर छात्रो का गुस्सा फूट पड़ा, भारी संख्या में छात्र अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले कुलपति कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन नारेबाजी की। इस दौरान छात्रा के साथ दुर्व्यवहार उत्पीड़न करने वाले आरोपी पर्यावरण विज्ञान के शिक्षक को निलंबन कार्रवाई करने की मांग की । कुलसचिव को ज्ञापन दिया और कहा कार्रवाई न होने पर आंदोलन किया जाएगा।बता दे कि सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले पर्यावरण विज्ञान के सभी सेमेस्टर के छात्र व अन्य विभागों के छात्र एक जुट होकर कुलपति कार्यालय के सामने पहुंचे । वहां धरना प्रदर्शन करने लगे। छात्रों की मांग थी कि छात्रा के साथ दुर्व्यवहार उत्पीड़न करने वाले शिक्षक को तत्काल निलंबित करें और सख्त कार्रवाई करें । किसी अन्य शिक्षण संस्थान की वरिष्ठ महिला शिक्षक को भी जाच समिति में शामिल करें। जांच समिति में दो छात्रों को भी रखा जाय। जांच प्रक्रिया एक सप्ताह के अंदर पूरी करें। दोषी होने पर उसे बर्खास्त किया जाना चाहिए । छात्रो ने कहा कि छात्र सुमित भारद्वाज की पिटाई करने वाले आरोपी शिक्षक व छात्रों के साथ कार्रवाई हो।
धरना प्रदर्शन में कुल सचिव महेंद्र कुमार, सहायक कुलसचिव अमृतलाल पटेल व अन्य लोग पहुंचे। कुलसचिव ने छात्रों को समझाया लेकिन वह नहीं माने। इस दौरान छात्रों ने कुल सचिव से कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौपा। कुलसचिव ने कहा जांचों उपरांत जो उचित होगा उसे हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक शिवम सिंह, सानू सिंह, अंकित मौर्य समेत दर्जनो की संख्या मे छात्र छात्राएं मौजूद रहे।