मां शीतला चौकियां धाम में शारदीय नवरात्रि पर्व को लेकर हुई बैठक
https://www.shirazehind.com/2024/09/blog-post_711.html
मन्दिर समिति व जिला प्रशासन के बीच बैठक सम्पन्न
जौनपुर। शारदीय नवरात्रि पर्व को देखते हुए मां शीतला चौकियां धाम में मन्दिर समिति व जिला प्रशासन के बीच बैठक सोमवार की शाम मन्दिर परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि भक्तगण गर्भगृह में पहुंचकर मां शीतला महारानी जी का दर्शन पूजन कर सकेंगे। भक्तों को कतारबद्ध होकर दर्शन कराया जायेगा। निर्देश दिया गया कि धाम के सभी दुकानदार नाली के पीछे तक ही दुकाने लगाएंगे। रास्ते पर अतिक्रमण न होने पाए। नवरात्रि में सुरक्षा की मुकम्मल व्यव्स्था रहेगी। मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि मंदिर परिसर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त कर लिए गए हैं। आजमगढ़ राजमार्ग से होकर धाम पहुंचने वाले यात्रियों के लिए उसी साइड वाहन खड़े करने की व्यवस्था रहेगी। मुख्य मार्ग पर बैरियर लगाकर मेला क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। बैठक में मन्दिर के महन्त विवेकानंद पण्डा, ब्राम्हण समाज पुरोहित महंत विनय त्रिपाठी, सीओ सिटी देवेश सिंह, थानाध्यक्ष लाइनबाजार केके चौबे, यातायात इंस्पेक्टर जीडी शुक्ल, शीतला चौकियां धाम चौकी प्रभारी निखिलेश तिवारी, सहयोगी पुलिस दल समेत मन्दिर परिवार, दुकानदार, पुजारीगण मौजूद रहे।