क्या यही है भाजपा का "सबका साथ सबका विकास" के नारे का सच

गैस वालो ने किया छेड़छाड़,  सीवर वालो ने कर दिया बालात्कार !

भाजपा नेता के घर तक की सड़क बना दी गई चकाचक 

सद्भावना कालोनी की सड़क की दशा 
 जौनपुर। भाजपा का "सबका साथ सबका विकास" देखना हो तो आप सिटी स्टेशन के पास स्थित सद्भावना कालोनी में जाकर देख सकते है। यहां पर आपकों भाजपा नेता के घर तक तो विकास दिखेगा लेकिन उसके आगें सबका सत्यानाश होता दिखाई पड़ जायेगा। 

बीजेपी नेता के घर तक की सड़क का हाल 

सिटी स्टेशन ओवरब्रिज के पूरब तरफ सद्भावना कालोनी है, इसी कालोनी से होते हुए करीब डेढ़ किलोमीटर सड़क जाती है जो चांदमारी होते हुए वाजिदपुर तिराहे पर निकलती है। इस डेढ़ किलोमीटर की दूरी में डेढ़ सौ से अधिक मकान बनाकर लोग पूरे परिवार के साथ रहते है। इस कालोनी में बीते कई महीने से गैस पाइप लाइन बिछाने वाली संस्था ने सड़क के साथ छेड़छाड़ किया तो वही सीवर पाइप लाइन बिछाने वालों ने इस कदर सड़क के साथ बालात्कार किया कि कालोनीवासी कर्राह उठे है।  कई लोग तो अपने घरों में ताला बंद करके गांव का रूख कर चुके है। लेकिन वही मेन रोड से 50 मीटर की दूरी पर भाजपा नेता पीयूष गुप्ता के मकान तक नगर पालिका ने तीन लाख 49 हजार रूपये की लागत से सड़क और नाली का निर्माण करके नेता का कालर टाइट कर दिया है। 

नगर पालिका का शिलापट्ट 

इस कालोनी वासियों का रोना है कि नेताजी के घर तक तो नगर पालिका सड़क बाना दिया गया लेकिन उसके आगें की सड़क खराब होने के कारण स्कूल के वाहन तक नही आ पा रहा है। गर्मी और जाड़े के मौसम में धूल से स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है बारिश के मौसम में घर से निकलना दूभर हो गया है। जिसके कारण बुजुर्ग और बीमार लोगो ने कालोनी छोड़कर कही अन्य जगह ठीकाना बना लिया है तो कुछ लोग गांव चले गये है। हम लोग कई बार जिलाधिकारी से लेकर नेता मंत्री तक शिकायत किया इसके बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नही हुई। क्या यही है भाजपा का "सबका साथ सबका विकास" के नारे का सच। 


Related

जौनपुर 5569913462328627591

एक टिप्पणी भेजें

  1. आप लोग भी भाजपा का विकास इसी तरह करें टिट फॉर टैट

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item