जिला वॉलीबॉल संघ की बैठक में बनी रणनीति

लखनऊ। जिला वॉलीबॉल संघ, सीतापुर की आमसभा की बैठक का आयोजन आर.एम.पी. इण्टर कॉलेज, सीतापुर के क्रीड़ांगन में जिलाध्यक्ष आलोक सिंह की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में मनोज कुमार सिंह, कोऑर्डिनेटर, लखनऊ मंडल, उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल संघ, डी. के. सिंह, कोषाध्यक्ष, जनपद लखनऊ, विनय सिंह, उपाध्यक्ष, जिला वॉलीबॉल संघ, जनपद लखनऊ आदि लोग भी उपस्थित रहे। इस बैठक में मुख्य रूप से आगामी माह में सीनियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप (पुरुष/महिला) जिसका आयोजन जनपद देवरिया में होना प्रस्तावित है के लिए जनपद से अच्छी टीम बनाकर उसमे प्रतिभाग करना, जनपद में वॉलीबॉल खेल को बढ़ावा देना और लगभग प्रत्येक छः माह में एक जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन कराना आदि बातों पर जोर दिया गया। बैठक का संचालन जिला सचिव शिव पाल बघेल ने किया। इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार वर्मा, सचिव शिव पाल बघेल, संयुक्त सचिव श्रवण कुमार, आशीष बघेल, जाकिर गाजी, कोषाध्यक्ष दीप कुमार वर्मा, कार्यकारी सदस्य नरेंद्र कुमार, पवन कुमार शर्मा, सुनील पाल, दीपेंद्र कुमार आदि लोग रहे।

Related

डाक्टर 6222617746799385709

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item