दिल्ली से घर के लिए निकला युवक प्रयागराज में रहस्यमय परिस्थितियों में लापता
https://www.shirazehind.com/2024/09/blog-post_671.html
जौनपुर। दिल्ली से घर के लिए निकला युवक प्रयागराज में रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया है , परिवार वाले किसी अनहोनी घटना होने को लेकर आशंकित है। पुलिस गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करके खोजने में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र के नखास मोहल्ले के निवासी संजय श्रीवास्तव का पुत्र सर्वेश श्रीवास्तव( 23 वर्ष) 21 सितम्बर को सुबह नौ बजे दिल्ली से जौनपुर के लिए निकला था वह बस द्वारा प्रयागराज पहुंचा उसके बाद उसका पता नही चला, परिवार वालों ने काफी खोजबीन किया कोई पता नही चल पाया। उसका मोबाइल फोन का आखिरी लोकेशन मुट्ठीगंज क्षेत्र में था।