नवागत डीएम ने बदलापुर तहसील का किया औचक निरीक्षण

 

बदलापुर, जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने स्थानीय तहसील का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिवक्तागणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के सन्दर्भ में जानकारी लेते हुये उपजिलाधिकारी बदलापुर को निस्तारण करने का निर्देश दिया। उपजिलाधिकारी और तहसीलदार को निर्देशित किया कि जो भी पुराने राजस्व सम्बन्धी लम्बित मामले हैं, उनका ससमय निस्तारण कराना सुनिश्चित करें तथा पुराने मुकदमों को प्रतिदिन सुने। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि जनता दर्शन में आये फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण शासन की मंशानुरूप एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से एवं ससमय कराना सुनिश्चित करें। साथ ही तहसीलों में साफ-सफाई, कूड़े के ससमय उठान, फाइलों के उचित रख-रखाव, फरियादियों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल आदि के संदर्भ में भी उन्होंने वार्ता करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, अधिवक्तागण सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related

JAUNPUR 7413233533224317123

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item