महान गणितज्ञ रामानुजम को किया गया याद
जौनपुर । रामानुजन सोसायटी आफ मैथमेटिक्स एंड मैथमेटिकल साइंस के तत्वाधान में आयोजित , " एडवांसमेंट, क्वालिटी एजुकेशन एंड इंस्पायरिंग स्कूल स्टूडेंट्स इन मैथमेटिक्स एंड साइंस थ्रू फेयर, एग्जिबिशन, क्वीज एंड डॉक्युमेंट्री (पार्ट -3)"पर पांच दिवस राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन नगर के एक स्कूल में किया गया है ।
.कार्यक्रम के आज तीसरे दिन प्रथम सत्र में में निबंध लेखन की प्रतियोगिता संपन्न कराई गई तत्पश्चात दो जजों प्रोफेसर जेपी सिंह पूर्व विभाग अध्यक्ष भौतिक विभाग जमुहाइँ डिग्री कॉलेज एवं डॉ मनोज कुमार पाठक के सम्मुख वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ , जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभा किया। अगली कड़ी में डॉक्टर शोभनाथ सिंह (प्रेसिडेंट ऑफ रामानुजन सोसाइटी ऑफ मैथमेटिक्स एंड मैथमेटिकल साइंसेज एवं पूर्व विभागाध्यक्ष गणित टी.डी.पी.जी कॉलेज जौनपुर) ने कार्यशाला में आए हुए छात्र छात्राओं को ज्योमैट्रिक सीरीज एवं उसकी गणित में अनुप्रयोगता पर प्रकाश डाला एवं विश्व के महान गणितज्ञ में से एक रामानुजन के जीवन से जुड़ी कुछ प्रेरक घटनाओं का वर्णन किया एवं छात्र-छात्राओं को ऐसे महान विभूतियों से प्रेरणा लेकर के जीवन में सफल होने का मंत्र दिया।
कार्यक्रम की दूसरे सत्र के प्रथम वक्ता
डॉक्टर सुशील कुमार तिवारी (डिपार्टमेंट ऑफ़ मैथमेटिक्स टी.डी.पी.जी कॉलेज जौनपुर) ने "विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में दशमलव प्रणाली के प्रभाव" पर विस्तृत व्याख्यान दिया। अगली कड़ी में छात्रों को " पैरलल इन्वर्स " पर डॉक्यूमेंट्री चलचित्र दिखाया गया l कार्यक्रम के अंत में
ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री प्रोफेसर सत्य प्रकाश सिंह (विभागाअध्यक्ष टी.डी.पी.जी कॉलेज जौनपुर )ने सभी छात्र-छात्राओं एवं आगंतुकों को कार्यशाला में प्रतिभा करने के लिए प्रेरित किया और आए हुए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया l
कार्यक्रम के दूसरे सत्र का संचालन डॉ मनोज कुमार पाठक( प्रवक्ता राज डिग्री कॉलेज जौनपुर ) ने किया.
कार्यक्रम में डॉ मनोज कुमार पाठक ,डॉक्टर विजय यादव ,डॉ मेहंदी, डॉ एस एन सिंह,आशीष मौर्या, अमरेंद्र सिंह श्री अवधेश अग्रहरि ,श्री नरेंद्र मिश्रा ,श्री विनय यादव उपस्थित रहे